उत्तराखण्ड

रोजगार मेला(उत्तराखंड) 20 कंपनियां 700 बेरोजगारों को देगी रोजगार, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन,यह है अंतिम तारीख।।

Uttarakhand city news युवा बेरोजगारों के लिए मतलब की खबर आ रही है रोजगार मेले के लिए 30 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन लेकर प्रशासन नाम निर्देश जारी किये है।
तथा 04 दिसम्बर को कोटद्वार नगर क्षेत्रातंर्गत आयोजित होगा रोजगार मेला ।

पौड़ी गढ़वाल न्यूज़-: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडाउन एवं मॉडल करियर सेंटर जिला सेवायोजन कार्यालय हरिद्वार द्वारा 04 दिसम्बर 2024 को कोटद्वार नगर क्षेत्र में प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व की अंतिम बैठक. जताया सभी का आभार ।।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में सिडकुल हरिद्वार समेत 20 औद्योगिक इकाइयों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि रिक्तियों की सम्भावित संख्या लगभग 700 है। बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आई०टी०आई०, स्नातक, परास्नातक, डी० फार्मा ०, बी० फार्मा एवं बी टेक व अन्य योग्यता धारक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने सभी इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी मेले में भाग लेने के लिए 30 नवम्बर, 2024 तक भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बताया कि उत्तराखंड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पूर्व से पंजीकृत अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Ad
To Top