लालकुआं/ गोरापडाव-: रविवार को देर शाम आई भीषण आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुए 33kv के विद्युत टावर को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर कार्य करने के बाद पूरी तरह से तैयार कर दिया है सब डिविजनल ऑफीसर विद्युत वितरण खंड संजय प्रसाद ने बताया कि आधे घंटे के अंदर करीब 8:00 8:30 बजे के बीच 33 केवी विद्युत लाइन पर करंट प्रवाहित कर दिया जाएगा इसके बाद 11 केवी लाइन पर फाल्ट देखने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
33 केवी लाइन टावर टूटने के बाद विद्युत व्यवस्था भंग हो गई थी जिसके बाद विद्युत विभाग ने युद्ध स्तर पर तारों को जोड़ने काम किया अब टावर को खड़ा कर दिया है तथा जल्द ही शहर में विद्युत आपूर्ति सुचारू होने की संभावना है ।