उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) इन सात जनपदों में हुआ इतने प्रतिशत मतदान !!

देहरादून के चकराता, कालसी व विकास नगर में 78.49 फीसदी हुआ मतदान।

पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, पोलिंग पार्टियों की वापसी शुरू,

कडी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील रहेगी मत पेटियां, 31 जुलाई को होगी मतगणना।

देहरादून
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद देहरादून में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। पहले चरण में देहरादून के विकासखंड चकराता, कालसी और विकास नगर में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को खासा उत्साह दिखा। सुबह से शाम तक बूथों पर लंबी कतार देखने को मिली। बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के साथ ही पहली बार वोट देने पहुंचे युवा मतदाता भी अपना वोट डालने को उत्साहित नजर आए।

विकासखंड चकराता में 20831 महिला, 25042 पुरुष ने मतदान किया। चकराता में कुल 76.60 प्रतिशत मतदान हुआ। वही विकासखंड कालसी में 21651 महिला, 24455 पुरुष ने मतदान किया और 74.68 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि विकासनगर में 52926 महिला, 53165 पुरुष एवं 02अन्य ने मतदान किया। विकासनगर में 81.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी जारी है। पोलिंग पार्टियों द्वारा स्ट्रांग रूम में मत पेटियां और चुनाव सामग्री जमा की जा रही है। मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में सील किया जा रहा है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सहित कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा। सभी विकास खंडों की मतगणना 31 जुलाई को संपन्न की जाएगी।

नैनीताल

नैनीताल में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

अधिकारीयों ने किया मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सुरक्षा एवं सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया सफल

जिलाधिकारी वंदना ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए जताया आभार

नैनीताल जिले के चारों विकासखंडों में 70.43% मतदान, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव

नैनीताल 24 जुलाई 2025 : नैनीताल जनपद के चारों विकास खंडों में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान के दौरान मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यूपीसीएल ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान

मुख्य विकास अधिकारी एवं उप निर्वाचन अधिकारी नैनीताल अनामिका ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी विवेक राय सहित उप जिलाधिकारी के एन गोस्वामी, विपिन पंत, मोनिका और जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाताओं को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो।

नैनीताल जिले के विकास खंड ओखलकांडा, धारी, बेतालघाट, रामगढ़ में मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी।

दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, 115 दिव्यांग और 65 वरिष्ठ नागरिकों ने किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के मतदान के दौरान जनपद नैनीताल में दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। नोडल अधिकारी (दिव्यांग मतदाता) के निर्देशन में तैनात सहायक नोडल अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और मतदान उपरांत सुरक्षित घर तक छोड़ने की सुविधा सुनिश्चित की गई।

जनपद के चारों विकासखंडों में कुल 115 दिव्यांग मतदाताओं एवं 65 वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं (80 वर्ष से अधिक आयु) ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जिले के चारों विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार धारी में 75.91%, रामगढ़ में 72.91%, ओखलकांडा में 71.42% और बेतालघाट में 63.67% मतदान दर्ज किया गया। कुल औसत मतदान लगभग 70.43% रहा।

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने निर्वाचन संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

पौड़ी गढवाल

पौड़ी जनपद में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न: जिला निर्वाचन अधिकारी

59.58 प्रतिशत रहा जिले में प्रथम चरण का मतदान, थलीसैंण विकासखंड में सबसे अधिक 64.63% मतदान

सूचना/पौड़ी/24 जुलाई 2025:
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गया है। प्रथम चरण में जिले के 15 विकाड खण्डों में से 08 विकास खण्डों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। प्रथम चरण में कुल 2,41,499 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,43,699 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में औसत 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)अब शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को जारी किये यह निर्देश ।।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन‑2025 के अंतर्गत आज 24 जुलाई 2025 को प्रथम चरण में शामिल आठ विकासखण्डों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि विकासखण्डवार प्राप्त आंकड़ों के अनुसार थलीसैंण विकासखण्ड में सर्वाधिक 64.63 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त नैनीडांडा में 60.10 प्रतिशत, खिर्सू में 62.39 प्रतिशत, बीरोंखाल में 57.48 प्रतिशत, रिखणीखाल में 57.16 प्रतिशत, एकेश्वर में 57.79 प्रतिशत, पाबौ में 58.54 प्रतिशत तथा पोखड़ा विकासखण्ड में 54.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

चंपावत

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन: चंपावत में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 65.59% मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

जनपद चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण का मतदान आज विकास खंड लोहाघाट एवं पाटी में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में नागरिकों ने पूरे उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाई। मतदान सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चला।

मतदान प्रतिशत की प्रगति इस प्रकार रही:
सुबह 10 बजे तक: कुल 12.78% मतदान हुआ — लोहाघाट में 13.28%, पाटी में 12.28%।

दोपहर 12 बजे तक: कुल मतदान 28.83% — लोहाघाट में 30.17%, पाटी में 27.50%।

दोपहर 2 बजे तक: कुल 43.08% मतदान — लोहाघाट में 44.66%, पाटी में 41.73%।

शाम 4 बजे तक: मतदान बढ़कर 55.75% तक पहुंचा — लोहाघाट में 58.03%, पाटी में 53.80%।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बारिश का असर होटल एसोसिएशन ने आज पर्यटकों को निशुल्क रहने की करी व्यवस्था, ग्राउंड जीरो पर पहुंचे डीएम ।।

अंतिम मतदान प्रतिशत: दोनों विकास खंडों में कुल 65.59% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया — लोहाघाट में 67.69%, पाटी में 63.50%।

जिला प्रशासन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रही। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियाँ संबंधित कलेक्शन सेंटरों पर पहुंच रही हैं, जहाँ बैलेट बॉक्सों एवं चुनाव सामग्री का विधिवत संकलन किया जा रहा है।

पिथौरागढ़

रुद्रप्रयाग

उत्तरकाशी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का प्रथम चरण का मतदान हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न

जनता में दिखा भारी उत्साह, प्रथम चरण में हुआ 82.49 प्रतिशत मतदान

शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु दिखी प्रशासन की सजगता

जिलाधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट करते रहे निरंतर पोलिंग बूथों का निरीक्षण

तीनों विकासखंडो में नौगांव 81.68 , पुरोला 84.03 तथा मोरी में 82.80 प्रतिशत मतदान

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह प्रातः 8 बजे शुरू हुआ। जनपद के तीनो विकासखंडों में मतदाताओं द्वारा सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह बना रहा, प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक–चौबंध की गई थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य आज सुबह से ही तीनों विकासखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर थे। पूरे दिन उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया गया और सभी मतदान कार्मिकों का हौंसला बढ़ाते हुए दिखे और मतदाताओं से चुनाव प्रक्रिया पर भी फीडबैक लिया। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम चरण में नौगांव, पुरोला और मोरी तीनो विकासखंडों 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ। नौगांव विकासखण्ड में 81.68 , पुरोला विकासखण्ड में 84.03 तथा मोरी विकासखण्ड में 82.80 प्रतिशत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।

प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी मतपेटियों को विकासखण्डवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा जिसकी मतगणना 31 जुलाई 2025 को की जाएगी।

Ad
To Top