Uttarakhand city news उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के देर तक झटके लगे हैं मगर अभी तक किसी भी जानमाल की खबर नहीं है
उत्तरकाशी न्यूज

IMD दिल्ली द्वारा प्राप्त सूचनानुसार
भूकम्प का समय AM- 01:40:01 IST को नोट किया गया है जिसकी
भूकम्प की तीव्रता- 02.05
अक्षांश: 30.74 N
देशांतर: 78.47 E
गहराई: 05 किमी0
भूकम्प का केंद्र बिंदु- बाडाहाट रेंज मान्डो जसपुर के जंगलों में।
समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना उत्तरकाशी जनपद से प्राप्त नहीं हुई है।
