बाजपुर। बाजपुर में गोयल इंटरप्राजेज की दुकान पर पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाश महिला के साथ हाथापाई करते हुए तमंचा के बल पर दो लाख कैश लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन.फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में तत्काल टीमों का गठन कर धरपकड़ तेज कर दी है।
नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला संजय कॉलोनी वार्ड नंबर.सात में जतिन गोयल पुत्र सुधीर गोयल ने गोयल इंटरप्राइजेज के नाम से होल.सेल की दुकान खोल रखी है। व्यापारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद करीब दो बजे तीन नकाबपोश बदमाश दुकान पर आ धमके और वहां मौजूद मां टीकम गोयल के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद तमंचा दिखाकर बदमाश दुकान के गल्ले में रखे करीब दो लाख कैश लूटकर फरार हो गए। घटना के वक्त दुकान पर कार्यरत कर्मचारी लंच कर रहे थे। दिन दहाड़े लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।
स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ वंदना वर्मा घटना स्थल पर पहुंच गईं और जानकारी हासिल करने के साथ ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए इधर-उधर दौड़ लगाना शुरू कर दिया। सूचना पर एएसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंहए एसपी क्राइम हरीश वर्मा आदि पुलिस के आलाधिकारी बाजपुर पहुंच गएए जिन्होंने मौका.ए वारदात का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही गली.मोहल्ले में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को देखकर बदमाशों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस घटना की जानकारी से मोहल्ला संजय कॉलोनी के साथ ही शहरवासियों में भी हड़कंप मच गया है। पीड़ित व्यापारी की ओर से मामले की लिखित तहरीर दी जा रही है।