uttarakhand city news lalkuan
दुर्गा पूजा पर लालकुआँ से चलेगी साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेन
लालकुआँ, -: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लालकुआँ से कोलकाता के लिए साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, 05060/05059 लालकुआँ–कोलकाता–लालकुआँ त्यौहार विशेष गाड़ी का संचालन 4 सितम्बर से 13 नवम्बर 2025 तक (25 सितम्बर और 27 सितम्बर को छोड़कर) कुल 10 फेरों के लिए किया जाएगा।
लालकुआँ से प्रस्थान
05060 लालकुआँ–कोलकाता विशेष गाड़ी हर गुरुवार को दोपहर 1:35 बजे लालकुआँ से चलेगी और पीलीभीत, मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, झाझा, आसनसोल होते हुए अगले दिन रात 11:55 बजे कोलकाता पहुँचेगी।
कोलकाता से वापसी
05059 कोलकाता–लालकुआँ विशेष गाड़ी 6 सितम्बर से 15 नवम्बर तक हर शनिवार को सुबह 5:00 बजे कोलकाता से चलेगी और गोरखपुर, बस्ती, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत होते हुए अगले दिन दोपहर 3:45 बजे लालकुआँ पहुँचेगी।
कोच संरचना
इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें एक एलएसएलआरडी, एक जनरेटर सह लगेज वैन, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 6 स्लीपर, 4 एसी थर्ड इकोनॉमी, 1 एसी सेकेंड और 1 एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का कोच शामिल रहेगा।
त्यौहारों के दौरान यात्रियों को सीधी ट्रेन सुविधा मिलने से लालकुआँ और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को कोलकाता की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।




