
देहरादून
आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के इलाज में अस्पतालों द्वारा बरती जा रही उदासीनता का संज्ञान लेते हुए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (एसएचए) ने पांच अस्पतालों को आयुष्मान योजना के पैनल से हटा दिया है।
इनमें से तीन अस्पताल देहरादून के हैं, जबकि दो ऊधमसिंह नगर जिले के हैं। एसएचए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पैनल में शामिल सभी अस्पतालों को नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि पांच अस्पतालों के खिलाफ उनकी निष्क्रियता के कारण कार्रवाई की गई है। जोशी ने कहा कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है।
एसएचए ने देहरादून के जीवन ज्योति क्लीनिक, मार्स अस्पताल और सिद्धि विनायक अस्पताल तथा ऊधमसिंह नगर के बिष्ट अस्पताल और आईसाइट सुपर स्पेशियलिटी आई केयर सेंटर को आयुष्मान योजना के पैनल से हटा दिया है।
एस.एच.ए. ने पाया कि इन सभी अस्पतालों ने पिछले छह महीनों में आयुष्मान योजना में कोई सक्रियता नहीं दिखाई है। निष्क्रियता बरतने वाले अस्पतालों को चेतावनी दी गई तथा एक महीने का नोटिस दिया गया। नोटिस अवधि समाप्त होने के बाद एस.एच.ए. ने उन्हें पैनल से हटाने का निर्णय लिया। जोशी ने कहा कि एस.एच.ए. का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि योजना की विभिन्न स्तरों पर नियमित निगरानी की जा रही है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
