उत्तराखण्ड

रेड अलर्ट(उत्तराखंड) भारी बारिश के चलते इस जनपद के तीन विकास खण्डों में स्कूलों में अवकाश ।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है पहाड़ों मे हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं तथा मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 03.08.2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों में दिनाँक 04.08.2025 को उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) दीवाली के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर ।।

अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम चेतावनी के क्रम में दिनांक 04.08.2025 (सोमवार) को विकास खण्ड, डीडीहाट धारचूला एवं मुनस्यारी में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जनपदों में बरसात और हिमपात।।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ एवं जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी पिथौरागढ़, विकास खण्ड डीडीहाट, धारचूला एवं मुनस्यारी के समस्त शैक्षिक संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top