उत्तराखण्ड

मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट, काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस भी चलेगी बदले मार्ग से ।

मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द व डायवर्ट, यात्रियों को हो रही परेशानी
काठगोदाम/नई दिल्ली।
पूर्वी रेलवे (ईआर) के आसनसोल मंडल में एलएचबी–एसटीएल सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस घटना के चलते उत्तर रेलवे सहित कई जोन की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि अनेक ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
रेलवे द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 28 से 30 दिसंबर 2025 के बीच निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है—
13005 हावड़ा–अमृतसर एक्सप्रेस (28 दिसंबर)
13006 अमृतसर–हावड़ा एक्सप्रेस (30 दिसंबर)
13155 कोलकाता–सीतामढ़ी (28 दिसंबर)
13156 सीतामढ़ी–कोलकाता (29 दिसंबर)
13029 हावड़ा–मोकामा (28 दिसंबर)
63209 देवघर–पाटनहाई (29 दिसंबर)
63565 जसीडीह–झाझा (29 दिसंबर)
63573 जसीडीह–किऊल (29 दिसंबर)
63298 झाझा–देवघर (29 दिसंबर)
63566 झाझा–जसीडीह (29 दिसंबर)
डायवर्ट की गई ट्रेनें
कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है, जिनमें प्रमुख रूप से—
12333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग
12351 हावड़ा–राजेन्द्र नगर
12303 व 12273 हावड़ा–नई दिल्ली
22348 पटना–हावड़ा वंदे भारत
12304 नई दिल्ली–हावड़ा
12024 पटना–हावड़ा जनशताब्दी
13020 काठगोदाम–हावड़ा सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन
कुछ पैसेंजर ट्रेनों को बीच में ही समाप्त अथवा वहीं से प्रारंभ किया गया है, ताकि परिचालन को सुचारु रखा जा सके।
यात्रियों के लिए निर्देश
रेलवे प्रशासन ने सभी संबंधित स्टेशनों को निर्देश दिए हैं कि रद्द व डायवर्ट की गई ट्रेनों की जानकारी आईसीएमएस, यात्री सूचना प्रणाली, 139 हेल्पलाइन, एसएमएस व सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों तक समय पर पहुंचाई जाए।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Ad Ad
To Top