उत्तर प्रदेश

दु:खद[email protected]_ यहां हाथी के हमले में हुई पुलिसकर्मी की मौत मॉर्निंग वॉक पर गए थे मनजीत सिंह.पुलिस विभाग में शोक की लहर

पौड़ी गढ़वाल-: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद से लोमहर्षक खबर सामने आई है यहां कोटद्वार-पुलिंडा मोटर मार्ग पर सुबह की सैर पर गए एक पुलिसकर्मी की हाथी के हमले में मौत हो गई इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी मनजीत सिंह रोज की तरह सोमवार सुबह अपने एक मित्र के साथ वाक के लिए गए थे। वह कोटद्वार पुलिंडा मार्ग पर वाक कर थे। सुबह करीब 6:00 बजे जब वह लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच वहां पहुंचे हाथी ने मनजीत पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) होनहार छात्र-:पंतनगर विश्वविद्यालय के इन दो छात्रों का हुआ नामी कंपनी में चयन.मिला इतना पैकेज. दें बधाइयां ।।

सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे। पुलिस कर्मी की मृत्यु की सूचना के बाद विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(देहरादून)यूके एसएसएससी पेपर लीक मामला. एक करोड़ की चल अचल संपत्ति का मालिक निकला कंपनी का सुपरवाइजर. STF की एक और कार्रवाई।।

हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल मनजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया।  चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  मनजीत विकासनगर निवासी था। इस मार्ग पर हाथी के हमले की यह पहली घटना मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (बिग ब्रेकिंग) भीड़ का उठाया था फायदा. एसएसपी के साथ खिंचवाई थी फोटो.वायरल करनी पड़ी महंगी.अब पहुंच गया सही जगह।।

गौरतलब है कि कोटद्वार-पुलिंडा-दुगड्डा मार्ग पर सैकड़ों लोग सुबह और शाम मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं। इस मार्ग पर हाथियों के झुंड देखे जाते हैं। इसके साथ ही गुलदार भी कोटद्वार की आवासीय कालोनी की तरफ रुख कर रहे हैं। शनिवार -रविवार की मध्य रात्रि भी एक गुलदार बद्रीनाथ मार्ग स्थित मनोहर नगर कालोनी में घुसा था इसके पद चिन्ह देखे गए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top