उत्तरकाशी

दु:खद-: यहां महिला ने नदी में कूदकर दी जान, SDRF ने घंटों तलाश कर निकाला महिला का शव ।

Ad

सतपुली
पौडी जनपद के अंतर्गत सतपुली में मानसिक रूप से विकलांग महिला ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ( राज्य आपदा प्रतिवादन बल ) पोस्ट सतपुली में प्रभारी मोहित रौथाण
उक्त सूचना के बाद सब टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची तथा उक्त महिला का शव नदी से निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।
बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से पीड़ित थी, और उसने आज सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास पहले भी नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया था पर  स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बचा लिया गया था। लेकिन महिला ने करीब 10:30 बजे के आसपास सतपुली के पास बने पुल से नदी में छलांग लगा दी जहां उसकी मौत हो गई ।
नदी से महिला के मृत शरीर को सतपुली चिकित्सालय मैं ले जाकर पंचनामा कर रखा गया है और महिला के परिवार के बारे में जानकारी जुटाने के साथ  आसपास इसकी सूचना भी दे दी गई है

To Top