उत्तर प्रदेश

दु:खद-: तीन दिनों से थे लापता तीन किशोर, खोह नदी में तीनों का शव SDRF ने किया बरामद, परिजनों में कोहराम।।

पौड़ी-: कोटद्वार से सनसनीखेज खबर आ रही है यहां नदी में मिले तीन किशोरों पर सब से हड़कंप मच गया है पुलिस पिछले 3 दिनों से इन किशोरों की तलाश में थी घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ ने शवों को बाहर निकाला तथा तीनों किशोरों को कब्जे में लेकर के उन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।

कोटद्वार द्वारा 200 मीटर खाई से तीनों डेड बॉडी को स्ट्रेचर ओर टी टी बेस के माध्यम से सड़क मार्ग तक निकाले गए जिनकी पहचान
-आर्यन S%वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष। गोविंद नगर कोटद्वार,दीपक S%कृष्ण कुमार उम्र 13 वर्ष बीहड़ बिजनौर तथा नमो छेत्री S%संजीव कुमार15 वर्ष। गोविंद नगर कोटद्वार के रूप में हुई जिसके बाद पुलिस ने तीनो शवो को कब्जे में लेकर उन्हें शव विच्छेदन गृह दीया र रही है गौरतलब है कि 9 सितंबर को यह किशोर

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (रामनगर) कार्बेट का बाघ अब राजाजी पार्क के जंगल में करेगा विचरण. किया गया रेस्क्यू।।

स्कूटी से निकले थे घर ना पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस लगातार उन तीनों की की तलाश में जुटी हुई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला गोविंदनगर निवासी तीन किशोर शुक्रवार सुबह से लापता हो गए थे। शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में सीसीटीवी खंगाल तीनों की तलाश शुरू कर दी। कुंभीचैड़ क्षेत्र में इन तीनों को स्कूटी पर जाते देखा गया था। सोमवार सुबह करीब 5 बजे वन विभाग से मिली सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया के नीचे से उनकी स्कूटी भी बरामद की। आशंका जताई जा रहा है कि कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी और तीनों किशोर स्कूटी समेत पुल से नीचे जा गिरे। सीसीटीवी फुटेज देख इस बात की पुष्टि हुई है कि तीनों गाड़ीघाट होते हुए कुंभीचैड़ की ओर गए। लेकिन, उसके बाद उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद लोग लगातार उनकी तलाश करते रहे और आज सुबह तीनों के शव बरामद हुए ।।

To Top
-->