उत्तर प्रदेश
दु:खद-: नवजात का शव मिलने से सनसनी,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, महिला की तलाश।।
श्रीनगर गढ़वाल : देवभूमि में मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर श्रीनगर गढ़वाल से आ रही है। यहां सर्राफ धर्मशाला के पीछे नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोच रखा था घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस द्वारा शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात की उम्र सात से आठ दिन रही होगी पुलिस उस महिला की भी तलाश कर रही है जिसका यह संभवता बच्चा हो सकता है।
श्रीनगर के कोतवाल हरिओम चौहान के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, नवजात की उम्र सात से आठ दिन लग रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
