बागेश्वर-: रविवार को सुबह सरयू नदी पर बने झूला पुल से एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दी है जब तक कोई कुछ समझता तब तक वह उफनती सरयू नदी में लोगों की आंखों से ओझल हो गया घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ में सर्च अभियान चलाया लेकिन उस युवक की पहचान नहीं हो पाई।
सरयू नदी में कूदे युवक की पहचान पवन उर्फ लारा पुत्र भगत राम निवासी बनखोला नियर ट्रामा सैन्टर के पास उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि वह शराब के नशे में नदी में कूद गया । तत्पश्चात नदी के किनारे किनारे पगना से सप्तेश्वर तक तक नदी के किनारे के क्षेत्रों में तलाश करने पर भी उक्त व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया । पुलिस ने घटना के बाद परिजनों से संपर्क साध कर इस घटना की उन्हें सूचना दी पुलिस और एसडीआरएफ अभी भी युवक की तलाशी अभियान में जुटे हुए।