उत्तराखंड से मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला बेरीनाग का है जहां एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है यहां तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर चाचरेत गांव में शनिवार को देर शाम 4 वर्षीय बालिका को उसकी मां की गोद से गुलदार खींच कर ले गया और निवाला बना लिया घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला व वनाधिकारी चंदा मेहरा व प्रभारी एसएचओ मनोज पांडेय व राजस्व टीम व वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.
बताया जाता है कि यह घटना उस समय घटी जब ग्रामीण पान सिंह अपनी पत्नी कविता के साथ घर में खड़े थे तथा मां के पास उनकी बेटी
भारती मेहरा गोद में थी इस बीच अचानक गुलदार ने धावा बोलकर मां की गोद से बच्चे को उठाया और जंगल की ओर खींच ले गया परिजनों के शोर-शराबे के बाद बच्ची की ढूंढ खोज प्रारंभ हुई तथा बच्ची का शव घर से 150 मीटर की दूरी पर बरामद किया गया।
मौके पर पहुंचे विधायक फकीर राम टम्टा ने परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से मदद लेकर गुलदार को पकड़ने की बात कही. घटना के बाद से बालिका के घर में कोहराम मच गया है, ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है.। । बेरीनाग




