ऋषिकेश।
बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं से देवभूमि उत्तराखंड शर्मसार हो रहा है अपराधिक मनोवृति के लोगों द्वारा की जा रही इस तरह की घटनाओं से लोगों को अब विश्वास भी उठने लगा है ताजा मामला ऋषिकेश का है जहां पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि मामले का एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार रानीपोखरी क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी इसमें महिला ने अपने घर के ठेकेदार और उसके दोस्त पर नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस टीम ने देहरादून के डूंगा फार्म परेड ग्राउंड के पार्किंग स्थल के पास लोडर वाहन से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नाबालिग लड़की को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।
पुलिस ने आरोपी सुमित पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांधीग्राम पटेलनगर, श्यामवीर उर्फ राम पुत्र जगदीश निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, दोनों मूल निवासी ग्राम कचरिया थाना पाली, जिला हरदोई, यूपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया। एसएचओ शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि मामले में अनूप निवासी गांधीग्राम, पटेलनगर, देहरादून फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है बताया कि जांच में रेप समेत पोक्सो की धारा भी बढ़ा दी गई है। इधर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने रानीपोखरी वारदात की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।