उत्तर प्रदेश

दु:खद-:किराएदार ने किया मकान मालकिन के साथ दुष्कर्म,मामला दर्ज,यहां का है मामला ।।

रुद्रपुर। थोड़ी बहुत हंसी मजाक कभी-कभी गंभीर रूप धारण कर लेती है यहां तक मजाक मजाक में किया गया कृत्य सीमा रेखा को भी पार कर जाता है ऐसा ही एक मामला जनपद उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भदईपुरा में हुआ जहां एक महिला ने किराएदार द्वारा ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने घटना में उसकी अश्लील फोटो खींची और इंटरनेट में वायरल कर दी। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)CM धामी के हाथ मिले नियुक्ति पत्र,तो परीक्षार्थियों के खिले चेहरे।।

पुलिस के मुताबिक भदईपुरा निवासी महिला ने बताया कि मिलक, करनपुर, देवरनिया, बहेड़ी निवासी सचिन कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह उनके घर में एक साल से किराये का कमरा लेकर रहता था। वह उसे मामी कहकर काफी मजाक करता था। उसने अपने फोन से उसकी कई फोटो खींची थी। इसके बाद वह उसका गलत फायदा उठाने लगा और उसे ब्लैकमेल करने लगा कि उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो फोटो उसके पति को दिखा देगा। आरोप है कि एक दिन उसके परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। वह घर में अपनी चार साल की पुत्री के साथ अकेली थी। इसी बीच रात 10 बजे सचिन कुमार उसके कमरे में घुस आया और दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खीच ली। बाद में वह उनका मकान खाली कर चला गया और उसने इंटरनेट मीडिया में उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जांच एसआइ राखी धौनी को सौंपी गई है।

Ad
To Top