: यहां हुए नाबालिक के साथ दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा जहां से न्यायालय ने उसको जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार बीते 13 जनवरी को कोतवाली चमोली में एक महिला ने आरोपी बीरेन्द्र लाल पुत्र विजय लाल निवासी गोलीम चमोली के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा कि उसकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ उपरोक्त युवक ने शारीरिक संबंध बनाए जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी तथा शारीरिक शोषण किया।
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर को त्वरित घटना के निस्तारण करने के निर्देश दिए जिस पर चौकी प्रभारी नंद प्रयाग के नेतृत्व में 2 टीमें गठित की गई।
जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त के घर पर तथा संभावित संबंधित ठिकानों पर लगातार दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आया इस बीच पुलिस को एक मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को सड़क से 10 किलोमीटर दूरी पर धार कुमाल के विनायक नामक टोंक से गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली विजय कुमार भारती उप निरीक्षक राजेश सिंह जगमोहन महिला उपनिरीक्षक पूनम खत्री कांस्टेबल प्रदीप प्रदीप मुकेश भूपेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे चमोली न्यूज़
