कोटा
राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित चंबल की छोटी पुलिया पर देर रात शादी के लिए जा रही एक कार नदी में गिर गई. इसमें दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. जो कार नदी में डूबी उसमें दूल्हा सहित 9 लोग सवार थे.
नौ की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. इतने बड़े हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया. मौके पर भारी पुलिस एवं लोगों की भीड़ जमा हो गई है. हादसे की खबर मिलते ही आला अधिकारी, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.
दरअसल, चौथ का बरवाड़ा से मध्य रात्रि 2:00 बजे किशन लाल के पुत्र की बारात इंदौर के लिए निकली. इसमें एक कार का संतुलन बिगड़ जाने के कारण चंबल नदी पर कोटा के नयापुरा पुलिया में गिर गई. परिवार सहित सभी लोग बरात में गए हुए थे. ऐसे में घर पर कोई भी सदस्य नहीं है. बचे हुए रिश्तेदार कोटा में हैं जो अब लौट रहे हैं. दुल्हा अविनाश जयपुर में सफाई का काम करता था और फेसबुक के जरिए इंदौर की लड़की से दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई तो शादी तय हुई. ऐसे में चौथ का बरवाड़ा से बरात इंदौर के लिए रवाना हुई और कोटा मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
जानकारी के मुताबिक दूल्हा पक्ष के लोग देर रात सवाई माधोपुर से निकल कर बारात ले कर उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया पर कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई. कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई. सुबह स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है. सभी शवों को MBS अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है.
कार हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम अविनाश वाल्मीकि, दूल्हा, निवासी चौथ का बरवाड़ा केशव, दूल्हे का भाई, निवासी चौथ का बरवाड़ा इस्लाम खान, कार चालक, निवासी चौथ का बरवाड़ा कुशाल, निवासी टोंक फाटक, जयपुर शुभम, निवासी टोंक फाटक, जयपुरराहुल, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर रोहित, निवासी टोंक फाटक, जयपुर मविकास, निवासी घाट गेट, जयपुर मुकेश, निवासी मालवीय नगर, जयपुर