उत्तर प्रदेश

दु:खद-:(सावधान) सर्दी में जलती अंगीठी को रखकर ना सोए कमरे में, यहां हुआ हादसा,दो भाइयों की हुई दुखद मौत,परिवार में कोहराम ।।

टिहरी: महाराष्ट्र से आई महिला का चंपावत में अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत का हफ्ता भी नहीं बीता था तभी उत्तराखंड के टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक मे अंगूठी की आग से दम घुटने से दो भाइयों की दुखद मौत होने की सूचना आ रही है । हिंदाव पट्टी के चटोली गांव में जलती अंगीठी को कमरे रखने से अंगीठी की गैस से दो सगे भाईयों की मौत हो जाने से गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को चटोली गांव के दीवान सिंह नेगी के दोनों बेटे अनूप (16) वर्ष और आशीष (18) एक ही कमरे में सो रखे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने अपने कमरे में अंगीठी जलाकर दरवाजा बंद कर दिया और सो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गणतंत्र दिवस पर मिलेगा इन पुलिस के अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक ।।

जबकि परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में सो रखे थे। सुबह जब उनके पिता बेटों को जगाने गए, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। वहां देखा तो दोनों बेटे बेसुध अवस्था में पड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ से बेंगलुरु जाने वाली विशेष ट्रेन निरस्त

यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने घटना की जानकारी घर के अन्य लोगों और गांव वालों को दे दी। इस बीच मौके पर लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जाए उनकी मौत हो गई इस घटना से वहां हड़कंप मचा हुआ है तथा गांव में मातम पसरा हुआ है

Ad Ad
To Top