स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं बड़े कदम के तहत आज फिर ड्रोन के माध्यम से दवा भिजवाने का सफर ट्रायल किया गया एम्स ऋषिकेश से टीबी की दवाईयां लेकर यमकेश्वर पहुंचे ड्रोन के सफलतापूर्वक मिशन पर सभी ने सरकार के इस बड़े कदम की सराहना की है ।
पौड़ी-: एम्स ऋषिकेश के कार्यकारी निदेशक डा0मीनू सिंह के सुपरविजन में टेलिमेडिसीन के अन्तर्गत प्रायोजित कार्यक्रम में ड्रोन द्वारा आज टीबी रोग की दवाईयां पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम जुड़ा में पहुंचायी गयी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 रमेश कुंवर ने बताया कि एम्स द्वारा प्रायोजित यह ट्रायल सफल रहा और आगे इस कार्य को धरातल पर लाते हुए ड्रोन से दवायें भेजने का कार्य किया जायेगा जिससे आकस्मिक स्थिति में यह योजना दुर्गम क्षेत्रों के लिये वरदान साबित होगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने इस ट्रायल की सफलता पर पौड़ी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बेहतर सेवायें पहुंचाने के उद्देश्य से नवीनतम प्रयोग कर रही है। जिसके परिणाम स्वास्थ्य क्षेत्र में दिख रहे हैं।