उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) कुकिंग गैंस वितरण को लेकर डीएम ने जारी किये यह निर्देश ।।

:: आदेश ::

श्री विक्रम सिंह नेगी, श्री अवधेश शर्मा आदि निवासीगण लेन न० 7, फैन्डस कालोनी, तपोवन रोड, रायपुर देहरादून द्वारा अपने शिकायती पत्र दिनांक 18-01-2025 के द्वारा शिकायत की गई है कि तपोवन रोड़ फेन्डस कालोनी के अन्दर इण्डेन गैस का गोदाम है. यह उस समय बना था जब यहाँ कोई मकान नहीं थे। परन्तु आज पूरी कालोनी में मकान बन चुके है और यह घनी आबादी बाला क्षेत्र है। यहाँ गैस गोदाम में रोज बदल-बदल कर ट्रक आते हैं जिसमें लगभग 300-400 सिलेण्डर आते हैं और कालोनी के अन्दर मार्ग संकरा होने के कारण किसी ना किसी घर की बाउण्ड्री व छज्जा तोड़कर नुकसान कर रहे हैं। कालोनी के अन्दर इस तरह का गोदाम जिसमें काफी भरे सिलेण्डर रहते है, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड‌) भूकंप को लेकर डीएम ने जारी किए निर्देश, आपदा-प्रबंधन एजेंसियां रहे अलर्टमोड पर ।।

इस सम्बन्ध में दिनांक 30-01-2025 को मौके पर जाकर अधोहस्ताक्षरी एवं जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून द्वारा की गई जाँच के समय शिकायतकर्ताओं के साथ-साथ गैस गोदाम प्रभारी श्री कैलास तथा सचिव श्री एस०एस० बिष्ट, अपर जिला सहायक निबंधक देहरादून उपस्थित रहे। यह गैस गोदाम दून वैली सहकारी समिति द्वारा संचालित मै० सहकारी बाजार गैस सेवा का गैस गोदाम है जिस पर लगभग 11,500 से अधिक उपभोक्ता पंजीकृत है और गैस गोदाम ब्लॉक कार्यालय रायपुर के सामने रोड से लगभग 300 फुट अन्दर स्थित है। इण्डेन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा इस गोदाम पर 360 वाले बड़े वाहनों से गैस की आपूर्ति की जा रही है जिससे उस गली के भवनों को नुकसान पहुँचने की सम्भावना बनी रहती है। जनहित एवं सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि इस गोदाम पर छोटे ट्रकों (288 गैस सिलेण्डरों वाले वाहनों) से गैस की आपूर्ति की जाये।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस आरआरबी. PAC.आरक्षी के 2000 रिक्त पदों के लिए जारी की अब यह अपडेट ।।

अतः उपरोक्त परिस्थितियों में जनहित एवं सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत मै० सहकारी बाजार गैस सेवा, देहरादून के तपोवन रोड़ स्थित गैस गोदाम पर बड़े ट्रकों से गैस की आपूर्ति प्रतिबन्धित की जाती है। इण्डेन ऑयल कार्पोरेशन को आदेशित किया जाता है कि विस्फोटक अधिनियम 1884 संगत अधिनियम एवं नियमों का पालन करते हुए उपरोक्त सन्दर्भित गैस गोदाम पर तत्काल छोटे ट्रकों (288 गैस सिलेण्डर वाले वाहनों) से ही गैस की पर्याप्त आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित यह ट्रेनें निरस्त .यात्रीगण कृपया ध्यान दें।।

उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

अपर उप जिलाधिकारी,

देहरादून।

।। कार्यालय जिलाधिकारी, देहरादून।।

पत्रांक-864/जि०पू०अ०/पे०प्रो०/2024-25

दिनाक 31 जनवरी, 2025।

प्रतिलिपि: निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

  1. प्रभारी अधिकारी, कृते जिलाधिकारी, देहरादून को उनके पत्र सं0-663/ प्रशा०अधि०/ स्थापना / 2025 दिनांक 27 जनवरी 2025 के क्रम में सूचनार्थ।
  2. श्री श्रवण सिंह, डिविजनल हैड, 37/2 लेन न0 4, टर्नर रोड देहरादून को उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु।

सेल्स मैनेजर, आई०ओ०सी०एल०, 37/2 टर्नर रोड, देहरादून को उपरोक्तानुसार अनुपालनार्थ।

  1. 4. अपर जिला सहायक निबंधक / प्रबन्धक मै० सहकारी बाजार गैस सेवा, देहरादून को अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु।
  2. जिला पूर्ति अधिकारी, देहरादून।

अपर उपजिलाधिकारी,

देहरादून।

Ad
To Top
-->