Uttarakhand city news
जिलाधिकारी पहुंचे धरना स्थल, आपदा पीड़ितों को आश्वासन देकर कराया धरना स्थगित
जिलाधिकारी की संवेदनशीलता और पारदर्शी कार्यवाही के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना स्थगित करने का लिया निर्णय
पीड़ितो को शासन के नियमानुसार जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाएगी: डीएम
जनपद की भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत धराली हर्षिल में अतिवृष्टि के कारण आयी बाढ़ के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्र के पुनर्वास और सहायता राशि की माँग को लेकर सोमवार को जनपद मुख्यालय की काली कमली धर्मशाला में प्रदर्शन कर रहे आपदा प्रभावितों ने जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद धरना समाप्त कर दिया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य स्वयं प्रदर्शनकारियों के बीच पहुँचे और उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि आपदा राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी और पीड़ितो को शासन के नियमानुसार जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी की संवेदनशीलता और पारदर्शी कार्यवाही के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और नियत समय के भीतर सभी जायज माँगों को पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी के इस व्यक्तिगत आश्वासन के बाद प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन पर भरोसा जताते हुए धरना समाप्त किया और जनजीवन सामान्य की ओर लौटने लगा।
इस दौरान एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाईं, गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट सहित अन्य उपस्थित रहे।




