उत्तराखण्ड

उत्तराखंड से दक्षिण भारत तक सीधी रेल सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत ।।

उत्तराखंड से दक्षिण भारत तक सीधी रेल सुविधा, यात्रियों को बड़ी राहत

उत्तराखंड के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने योग नगरी ऋषिकेश–एर्नाकुलम जंक्शन के बीच एक लंबी दूरी की आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन माघ महोत्सव के अवसर पर चलाई जा रही है, जिससे उत्तराखंड सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 04360/04359 को विशेष सेवा के रूप में संचालित किया जाएगा। यह ट्रेन 30 जनवरी 2026 को योग नगरी ऋषिकेश से एर्नाकुलम जंक्शन के लिए तथा 03 फरवरी 2026 को एर्नाकुलम जंक्शन से योग नगरी ऋषिकेश के लिए चलेगी। यह कुल दो फेरे लगाएगी।
यह स्पेशल ट्रेन एसी, स्लीपर और जनरल कोचों के साथ चलाई जाएगी, जिससे विभिन्न वर्गों के यात्रियों को सुविधा मिल सके। ट्रेन का मार्ग हरिद्वार, मेरठ सिटी, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, कोंकण रेलवे के प्रमुख स्टेशन, मंगलूरू, कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, त्रिशूर होते हुए एर्नाकुलम जंक्शन तक रहेगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से उत्तराखंड से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं, कामकाजी यात्रियों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी।

Ad Ad
To Top