यातायात नगर के वरिष्ठ व्यापारी राकेश मेहरा बने देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल कुमाऊं मंडल सचिव,
हल्द्वानी, Uttarakhand City news.com देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने हल्द्वानी के प्रमुख व्यापारी राकेश मेहरा को आजीवन सदस्य के साथ कुमायूं मंडल का सचिव मनोनित किया है,
मेहरा के मनोनयन पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, कुमाऊं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा,प्रदेश युवा अध्यक्ष आफताब हुसैन,भुवन दर्मवाल,मनोज शर्मा,राकेश जोशी, प्रदेश मंत्री हिमांशु मेर,प्रदेश सचिव पूरन सिंह पूना,राजेश अधिकारी,अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष मनोज पवार,मंडल युवा अध्यक्ष भास्कर सुयाल,अमित बुधलाकोटी,रवि गुप्ता राकेश मेहरा के मंडल सचिव बनने पर यातायात नगर के समूह ट्रांसपोर्टर पर ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों ने हर्ष जताया है तथा बधाई दी है,
मेहरा ने अपने मनोनयन पर संगठन का आभार व्यक्त किया है,