
लाल कुआं-: लालकुआं रेलवे स्टेशन पर रेलवे आरक्षण का समय पूर्व की भांति करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल लालकुआं के अध्यक्ष अरुण जोशी के नेतृत्व में एक शिष्ठ मंडल क्षेत्रीय विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट से मिला तथा उन्होंने ज्ञापन सौंपा कर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर रेल आरक्षण पूर्व की भांति किए जाने का अनुरोध किया।
ज्ञापन में कहां गया है कि पूर्व में रेल आरक्षण रात्रि 8 बजे तक किए जाते थे अब कुछ समय से टिकट आरक्षण कराने का समय शाम 4.30 बजे तक कर दिया गया है जिससे कि बिंदुखत्ता , हल्दुचौड़ लालकुआं सहित सद्गुरु क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया की 4:30 बजे तक आरक्षण होने के बाद यात्रियों को आरक्षण के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है तथा बड़ी परेशानी होती है ।
ज्ञापन देने में लालकुआं भारतीय जनता पार्टी मंडल लालकुआं के महामंत्री राजकुमार सेतिया, बॉबी संभल उपाध्यक्ष,हरीश नैनवाल सचिन अग्रवाल विनोद शर्मा मंत्री दुर्गेश सिंह ओमपाल धर्मवीर गौतम दीवान सिंह बिष्ट ममता चौहान रवि कटिहार आदि समस्त मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे ।।
