भाजपा नेताओं को बदनाम करने की खुल रही परतें: भट्ट
कांग्रेस को हाथ से मुद्दा छिनने की दिक्कत, भाजपा हर जांच को तैयार
देहरादून। भाजपा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मे पार्टी नेताओं को बदनाम करने की साजिशों का पर्दाफ़ाश हो रहा है और इसके पीछे कौन लोग है जल्दी ही उनका भी खुलासा होगा। कांग्रेस हाथ से झूठे मुद्दे को आधार बनाकर छिनता देखकर परेशान है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा नेताओं पर आरोप लगा रही महिला के एक वीडियो मे वार्तालाप के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी सहित अन्य नेताओं पर लांछन लगाने के लिए सुनियोजित तरीके से दबाव के तहत षड्यंत्र रचा गया। उन्होंने कहा कि मामले मे सवाल उठाने वाली कांग्रेस ही अब सवालों के कटघरे मे है।
भट्ट ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही साफ कर चुके हैं कि मामले मे अंकिता के परिजनों से वार्ता कर आरोपों का विधिक परीक्षण के बाद आगे हर जांच की कार्यवाही को अमल मे लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मामले मे एसआईटी जांच कर रही है और सभी पक्षों से पूछताछ चल रही है। सरकार अब तक हर निर्णय पर खरी उतरी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल को रोका और
रिकॉर्ड भर्तियाँ की। यूकेएससी परीक्षा में सीबीआई जाँच की संस्तुति की और अंकिता के अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनिश्चित कराई। कांग्रेस को परेशान होने की जरूरत नही है। अंकिता बेटी के माता पिता को बुलाया गया है और जो वो कहेंगे विधि अनुसार परीक्षण कर के वही भी हम करेंगे। कांग्रेस मुद्दाविहीन होने पर बौखला गयी है।
भट्ट ने कहा कि जनता को भाजपा पर भरोसा है और कांग्रेस दुष्प्रचार को हवा देकर गलतफहमी मे है। दुष्प्रचार से कोई लड़ाई फतह नही की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली मे प्रेस वार्ता कर बड़े नेताओं को टारगेट कर कांग्रेस राजनैतिक रोटियां सेकने की जुगत मे लगी रही, लेकिन अंकिता को न्याय दिलाने से उसका कोई वास्ता नही है। जनता कांग्रेस की अवसरवादी राजनीति को भली भाँति जानती है और उसे इसका जवाब देग
भाजपा ने प्रदेश प्रभारी की याचिका पर आए निर्णय का किया स्वागत, दुष्प्रचार पर लगेगी लगाम : भट्ट
*आरोप लगाने वालों से पूछताछ के बाद, दूध और पानी अलग हो जाएगा: भट्ट
भाजपा ने न्यायालय से प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम की याचिका को लेकर आए निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने उम्मीद जताई कि अब सोशल मीडिया पर किए जा रहे अनर्गल, अभद्र, छवि खराब करने वाले दुष्प्रचार पर लगाम लगेगी। वहीं मुख्यमंत्री धामी द्वारा परिवार से बातचीत कर निर्णय और आरोप लगाने वाले पात्रों के सामने आने से सच आने का भरोसा दिलाया है।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम द्वारा हाईकोर्ट में लगाई याचिका पर आए निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, जिस तरह से अपुष्ट ऑडियो वीडियो के आधार पर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्ष द्वारा उनकी छवि खराब की जा रही थी वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था।अब उम्मीद है कि न्यायालय के दखल पर उनके खिलाफ जारी अनैतिक एवं शर्मनाक मुहिम पर लगाम लगेगी।
कांग्रेस और विपक्ष के लिए हमेशा से यह राजनैतिक मुद्दा रहा है और इसलिए शुरुआत से ही इस पूरे मुद्दे पर वो अलग नाम पर भ्रम फैलाकर दिवंगत बेटी को अपमानित कर रहे हैं। हैरानी है कि अब उन्हें पीड़ित परिवार से बातचीत पर भी दिक्कत है।
आरोप लगाने वाले पात्रों के जांच एजेंसी से मिलकर तथ्य रखने के सवालों पर उम्मीद जताई कि अब शीघ्र इस पूरे ताजा प्रकरण में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। क्योंकि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यदि कोई भी ठोस साक्ष्य सामने आया तो बड़ी से बड़ी जांच कराने को सरकार तैयार है। लिहाजा वर्तमान जारी जांच पूरी होने तक सभी अतार्किक , अनर्गल और झूठी बहस पर विराम लगाना चाहिए ।




