देहरादून-:मैदान से लेकर पहाड़ तक हो रही बेसुबह मौसमी बरसात ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है जहां आम लीची नाशपाती सेब की फसल पहाड़ों में पूरी तरह से खराब हुई है वही कटाई के समय हो रही बरसात में गेहूं मसूर सहित अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है झौंकेदार हवाओं ने जहां के गेहूं को जमीन पर लिटा दिया है वही ओले पड़ने से भी मसूर आदि फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है इन सब के बीच लगातार अभी भी बेमौसम की बरसात की मार किसानों पर पड़ रही है एक बार फिर मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 से 9:00 तक का अलर्ट जारी किया है जिसके तहत उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ बरसात का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है इस बीच मौसम विभाग ने आशारोरी में 29. यमकेश्वर में 27. लाखनमंडी में 20. धनोल्टी में 19 .बनयाशाना. नैनीताल में 17.5 में रानीचोरी 18 परपुडाकला मसूरी मुखी में 16. चकराता में 15.5. सतपुली में 15.भीमताल में 14.5 निकहट में 13.. सल्ट. कोठी. मोरी. में 12 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है ।।
उधर राज्य के कुछ हिस्सों में कुछ और दिनों तक बेमौसम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में शाम को हल्की बारिश के साथ बारिश का दौर शनिवार की रात तक जारी रहा। राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह का मौसम देखा गया और ऊंचाई वाले क्षेत्रों से भी बर्फबारी की सूचना मिली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश/आंधी/बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इसके अलावा उत्तराखंड के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। देहरादून में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान देहरादून में क्रमश: 25.6 डिग्री सेल्सियस और 13 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 27 डिग्री सेल्सियस और 13.5 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 9.1 डिग्री सेल्सियस और 2.7 डिग्री सेल्सियस और 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।