देहरादून -:पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम बुलेटिन में परिवर्तन करते हुए अगले 3 दिनों तक लगातार भारी बरसात का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। गुरुवार सुबह 10 बजे जारी मौसम बुलेटिन में मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके तहत गुरुवार 8 सितंबर को कुमाऊँ मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना जताई है वही 9 वह 10 सितंबर को मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम निदेशक ने कहा कि इन दोनों दिन नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावनाएं बन रही हैं तथा 11 सितंबर को नैनीताल बागेश्वर देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात का पूर्वानुमान जारी किया गया है जबकि 12 सितंबर को अभी मौसम विभाग में कोई भविष्यवाणी नहीं की है संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन तथा मार्ग अवरुद्ध होने के साथ नदी नालों में बढ़ोतरी हो सकती है जबकि 8 सितंबर को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कही कही बिजली गिरने से जानमाल की हानि तथा संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी संभावना जताई है।





