देहरादून-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूलों के प्रति प्रेम और समर्पण राज्य में फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है पिथौरागढ़ में जहां बृहद टयूलिप गार्डन की स्थापना कर राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं वही फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा देने से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहे यह टयूलिप गार्डन पर्यटको को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं ।

आज मुख्यमंत्री धामी मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित ट्यूलिप गार्डन जा पहुंचे जहां उन्होंने हंसते खिलखिलाते हुए ट्यूलिप के पुष्प से बातचीत की.बरबस अपनी ओर आकर्षित करने वाले यह ट्यूलिप के पुष्प जहां दिल की गहराइयों तक अपनी बात पहुंचा कर उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता का बखान कर रहे हैं वही उनका आकर्षण दिल की गहराइयों को छू रहा है। यहां ट्यूलिप गार्डन में स्थापित लगभग दो दर्जन प्रजातियों की आकर्षक पुष्पावस्था की उन्होंने प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने ट्यूलिप की अन्य प्रजातियों को भी यहां लगाये जाने के साथ इसके व्यवसायिक उत्पादन बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।
उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित द्वारा आवास परिसर में बनायी गई पुष्प वाटिकाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई।
