उत्तर प्रदेश

(देहरादून) कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी ने छोड़ी छाप. लोग उत्तराखंड की झांकी को इस तरह से कर रहे हैं वोटिंग. आप भी कर सकते हैं उत्तराखंड की झांकी को वोटिंग.लिंक पर जाकर वोट करिए।।

राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किए जाने के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पहली गणतंत्र दिवस परेड संपन्न हुई। उत्तराखंड ने अपनी झांकी को वोट देने की पहल करते हुए उसका लिंक सांझा किया है वही गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उत्तराखंड, की झांकी में अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम की मंदिर श्रृंखला तथा रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की नैसर्गिक वन्यजीवों की सुंदरता के साथ छोलिया नृत्य करते हुए कलाकारों को जगह दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गणतंत्र दिवस पर मिलेगा इन पुलिस के अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक ।।

उत्तराखंड की झांकी को लिंक पर जाकर के वोट करे⤵️

https://www.mygov.in/group-poll/vote-your-favorite-tableau-republic-day-2023/

https://www.mygov.in/group-poll/vote-your-favorite-tableau-republic-day-2023/

वही केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और त्रिपुरा की झांकियों में नारी शक्ति और महिला सशक्तीकरण की झलक प्रमुखता से दिखी। 26 जनवरी इस बार गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में खास और अलग थी। परेड में पहली कतार में सेंट्रल विस्टा, कर्तव्य पथ, नए संसद भवन के निर्माण में शामिल श्रमिकों को जगह मिली। साथ ही परेड में मेक इन इंडिया पर जोर रहा।

Ad Ad
To Top