देहरादून

देहरादून (सड़क हादसा अपडेट) पुलिस ने चार लोगों की हत्यारी कार की बरामद. जांच पड़ताल जारी।।

Uttarakhand. City news com Dehradun देहरादून से बड़ी खबर आ रही है बुधवार को राजपुर रोड पर हुई सड़क

दुर्घटना में पुलिस को अहम सुराग लगे हैं घटना के बाद से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह क लगातार निगरानी /निर्देशन में घटना करने वाले वाहन के दिल्ली से क्रय किए

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस बार सार्वजनिक अवकाश से होली में बच्चों की रहेगी धूम. इस दिन होगी होली. बच्चों की छुट्टियां ही छुटियां।।

जाने की जानकारी मिली जिस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर विस्तृत जानकारी जुटाई गई व देहरादून पुलिस की विशेष टीम द्वारा रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में पूछताछ/जानकारी की जा चुकी है, देहरादून में पुलिस की कई टीमों द्वारा रातभर सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना में शामिल करने वाले वाहन को बरामद किया गया है। वाहन के स्वामी के संबंध में पुलिस द्वारा पूर्ण जानकारी मिल गयी है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

To Top
-->