देहरादून-: राज्य में जीरो रिटर्न दाखिल करने वाले लोगों पर नकेल कसते हुए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाए जिसके तहत मुख्य सचिव के आदेश के बाद हुई कार्रवाई में अब तक 6168 व्यापारियों के स्थलीय निरीक्षण के बाद जांच की गई है विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के बाद अब लगातार इस तरह के अभियान चलाए जाने की बात कही गई है ।
संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राकेश वर्मा ने बताया कि राज्य कर देहरादून संभाग देहरादून तथा विकासनगर डाकपत्थर सहसपुर एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारिक साथ बैठक की गई बैठक में रिटर्न दाखिल करने वाले कोई कर जमा न करने वाले व्यापारियों के संबंध में चर्चा की गई तथा व्यापारियों को नियमानुसार कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा राज्य कर विभाग को पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई है।
उधर हरिद्वार में विभाग द्वारा व्यापारी नैंसी मेन पावर प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार के व्यापारी स्थल पर भी जाकर जांच की गई जांच कर पाएगा कि व्यापारी द्वारा मेन पावर सप्लाई करते हुए लगभग 50 लाख की गलत आईटीसी का लाभ लिया जा रहा था व्यापारी द्वारा क्लेम की गई आईटीसी की धनराशि को जमा करवाए जाने के संबंध में कार्यवाही गतिमान है ।इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त हरिद्वार द्वारा सत्यापन के दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा अपना प्लाट परिसर में ₹350000 पर लीज पर दिया गया परंतु उक्त फर्म जीएसटी के पंजीकृत नहीं पाएगी इस प्रकरण में भी कार्रवाई की जा रही है।
विभाग ने रुद्रपुर में खाद्य तेल का एक कंसाइनमेंट पकड़ा जो हापुड से ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था जांच के दौरान पाया गया कि आपूर्तिकर्ता द्वारा माल से संबंधित पपत्रों में माल के मूल्य को तो गलत दर्शाते हुए केरला का खाद्य तेल ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था वाहन को सीज कर के गोदाम का निरीक्षण किया गया प्रकरण में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।