अल्मोड़ा

दु:खद(उत्तराखंड)संदिग्ध परिस्थितियों में झील में डूबी नाबालिग किशोरी की लाश बरामद.परिवार में कोहराम.एसडीआरएफ ने शव किया रेस्क्यू।।

जनपद टिहरी में लापता हुई नाबालिग लड़की का शव टिहरी झील से SDRF टीम ने किया बरामद शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
मंगलवार को पुलिस चौकी कोटि कॉलोनी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक लड़की कल पीपलडाली क्षेत्र में झील किनारे से लापता हुई है, जिसके झील में डूबने की आशंका पर सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी पंकज खरोला के हमराह मय डीप डाइविंग इक्विपमेंट के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
उक्त लापता लड़की की चप्पल झील किनारे मिलने से लड़की की झील में डूबने की संभावना और मजबूत हो गयी। SDRF टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
SDRF के डीप डाइवर द्वारा कई स्थानों पर डीप डाइविंग करते हुए लगभग 30 फ़ीट की गहराई में युवती का शव खोज निकाला व किनारे लाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक लड़की की पहचान कुमारी मानसी नेगी उम्र – 15 पुत्री स्वर्गीय प्रीतम सिंह नेगी ग्राम – खान्ड , जिला टिहरी के रूप में हुई
रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी पंकज खरोला. राकेश सिंह. पंकज बिष्ट. अनिल नेगी चालक जितेन्द्र सिंह आदि थे।

Ad
To Top