हल्द्वानी। नैनीताल जिले के गौलापार में नए साल के पहले दिन की देर रात सड़क हादसे में एक कार सवार पर्यटक की मौत हो गई। जबकि उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने पर एक को निजी अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे का कारण सामने से आ रही पिकअप का गलत साइड आना बताया जा रहा है। कार सवार सभी युवक आपस में दोस्त हैं। जिनका राइस मिल का काम है।
पुलिस के मुताबिक रिछा, बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय रिजवान पुत्र इस्लाम के साथ उसके चार अन्य साथी इसरार, मुजाहिद, सनावर और अफजल नए साल पर घूमने के लिए हल्द्वानी आए थे। सभी ने गौलापार के एक बड़े रेस्टोरेंट में खाना खाया। इसके बाद सभी लोग वापस घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान खेड़ा के पास उनकी कर सामने से गलत दिशा में आ रही पिकअप से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि पिकअप की टक्कर से पर्यटकों की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर गाड़ी के पार्ट्स बिखर गए। हादसे में रिजवान समेत पांचों पर्यटक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां रिजवान को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य की हालत भी नाजुक बनी है। हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। एक घायल को निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।




