उत्तराखण्ड

दुखद(उत्तराखंड) कार गहरी खाई में गिरी , उप निरीक्षक की मौत ।।

Uttarakhand city news.com Tehri Garhwal उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला रविवार दोपहर का है जहां एक कार गहरी खाई में जगरी इस घटना में एल आई यू के सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
घटना टिहरी गढ़वाल के चम्बा ऋषिकेश हाईवे पर बगड़धार निकट नरेन्द्रनगर की बताई जाती है जहां कार संख्या UK07DA9856 हाइवे से लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई है, जो अनजनीसैण से देहरादून जा रही थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गहरी खाई में पहुंची जहां चालक की मौके पर मृत्यु हो गई पुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा मृतक शव को खाई से निकाला , जिसमें चालक की पहचान SIO staff डाकपत्थर में तैनात उ0नि0 अभिसूचना अरविंद डंगवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सब विच्छेदन गृह भेज दिया है इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

To Top
-->