उत्तराखण्ड

दुखद(उत्तराखंड)बोलेरो खाई में गिरी.चालक की मौत ।।

Ad

Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं दे रहे हैं रविवार हुए एक सड़क हादसे में वाहन चालक की बोलेरो खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।
रविवार को जनपद उत्तरकाशी मैं यह घटना हुई है थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने जानकारी देते हुए बताया सुबह समय करीब 3-4 बजे संतोष(26) पुत्र बूटा राम 25 निवासी स्यालव थाना बड़कोट नगाड़ से बुलोरो UK03TA1142 लेकर बड़कोट के लिए चला था जिसका वाहन नगाड़ एक किलोमीटर आगे सड़क से नीचे करीब 70-80 मीटर गिर गया जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने खाई से शव को बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।

To Top