ग्रामीण पूरन सुनाल ने आधा बीघा जमीन अनाथालय को दान देने का एलान।
त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।
हल्दूचौड़-: (NAINlTAL)क्षेत्र के कृष्णानवाड़ गांव निवासी पूरन चंद्र सुनाल ने स्वास्थ्य केंद्र पुलिस चौकी को जमीन देने के की घोषणा के बाद अब आधा बीघा जमीन अनाथालय को दिए जाने का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने विगत दिवश पंतनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करवाने का भी अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण पूरन सुनाल द्वारा डेढ़ बीघा जमीन भवन सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दान देने का एलान पूर्व मैं किया जा चुका है उसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आधा बीघा जमीन पुलिस चौकी निर्माण हेतु पुलिस महकमे को दिए जाने का भी शपथ पत्र जमा कराया है इसके अलावा उन्होंने अब अनाथालय हेतु की आधा बीघा जमीन दिए जाने की घोषणा की है । उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में सक्षम अधिकारी को निर्देशित कर उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।
uttarakhandcitynews.com ऐसे दानवीरो की दानवीरता को प्रणाम करता है