उत्तर प्रदेश
दु:खद-: यहां तंगहाली ने ली एक व्यक्ति की जान, फांसी पर लटक कर कि अपनी जीवन लीला समाप्त ।।
हल्द्वानी। तंगहाली का जीवन जीना एक टैक्सी ड्राइवर के लिए पीड़ादायक बना राजपुरा इलाके में शुक्रवार की देर रात एक टैक्सी ड्राइवर ने अपने मफलर को फांसी का फंदा बनाया और पंखे से लटककर जान दे दी इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया। 50 साल के टैक्सी चालक दान सिंह बिष्ट पिछले तीन साल से बेरोज़गारी से जूझ रहे थे। आर्थिक तंगी में जैसे तैसे परिवार की गुज़र हो रही थी। दान सिंह की पत्नी और नाबालिग बेटा परिवार की गाड़ी चला रहे थे। दान सिंह को कोई काम नही मिल रहा था जिस वजह से वो तनाव का शिकार हो गये के बाद उन्होंने बीती रात्रि आत्मघाती कदम उठाया और अपनी जान दे दी। पुलिस ने क़ानूनी कार्रवाई करने के बाद शव आज परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।।

