अल्मोड़ा

दु:खद-@_ गए थे गर्मी में दोस्तों के साथ नदी में नहाने,लाश के रूप में निकले नदी से बाहर,SDRF ने गहराई से निकाला,परिवार में कोहराम ।।

हरिद्वार –
उत्तराखंड में नदी नहरो और गंधेंरो में इस चिलचिलाती धूप में नहाने वाले लोग इस तरह से नदियों में डूब रहे हैं वह एक चिंता का विषय बनता जा रहा है राज्य सरकार द्वारा लगातार चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद भी लोग संवेदनशील क्षेत्रों में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे अक्सर हादसे हो रहे हैं चार धाम यात्रा में लगने वाले पुलिस एवं एसडीआरएफ का अधिकांश समय इन नदी नालों में ही रेसक्यू अभियान में गुजर रहा है ऐसा ही एक मामला गंगनहर में वाह जहां दोस्तों के साथ नहाने गया है युवक गंग नहर में डूब कर लापता हो गया जिसे आज कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने शव को बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां हुए पुलिस निरीक्षक उप निरीक्षक के बड़े तबादले।।

15 मई को सीसीआर हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई थी , कि चौकी बहादराबाद क्षेत्र में पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर बेरियर नंबर 06 में एक युवक डूब गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त युवक शिव इंटरप्राइजेज में कार्यरत था। जो कि अपने दोस्तो के साथ पथरी पवार हाउस से पहले गंगनहर में नहाने के लिए गया था। नदी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण उक्त युवक पानी में डूब गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल ) 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण ll

एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की सर्चिंग हेतु कल शाम से ही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। परंतु गहन सर्चिंग के उपरांत डूबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।

आज सोमवार को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्चिंग की गई। गहन सर्चिंग केलिए डीप डाइवर को भी गहराई में भेजा गया। सर्चिंग के दौरान उक्त युवक नाम विशांत कुमार S/O राजेंद्र उम्र 26 वर्ष निवासी:- ग्राम विसाड़ कोतवाली शामली जिला शामली उत्तर-प्रदेश के शव को एसडीआरएफ टीम के कुशल डीप डाइवर किशोर कुमार द्वारा पानी की गहराई में जाकर बरामद किया गया। व उसके उपरांत मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया हां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Ad
To Top