डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग जयपुर से गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ की साइबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रुद्रपुर टीम ने इफ्को के सेवानिवृत्त अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 20 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच व सीबीआई अधिकारी बताकर बुजुर्ग को तीन दिनों तक व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर घर में “डिजिटली अरेस्ट” कर रखा था।
एसटीएफ के अनुसार दिसंबर 2025 में 80 वर्षीय पीड़ित को आधार कार्ड के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग का भय दिखाकर उनके बैंक खातों व एफडी से 20 लाख रुपये आईसीआईसीआई बैंक खाते में ट्रांसफर कराए गए। जांच में सामने आया कि रकम विभिन्न खातों में भेजकर निकाल ली गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि तकनीकी जांच और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर महिम सिसौदिया (19 वर्ष) निवासी जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से आईफोन, सिम कार्ड, आधार, पैन कार्ड व बैंक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड सहित 7 राज्यों में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज पाई गई हैं।
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान वीडियो कॉल, फर्जी अधिकारी या डिजिटल अरेस्ट की धमकी से न घबराएं। कोई भी एजेंसी ऑनलाइन गिरफ्तारी नहीं करती। साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।




