कपकोट-: वाहन के खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई बताया जाता है कि वाहन चालक अपने घर जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर के यह वाहन शामा भनार रोड भनार गांव के निकट खाई में गिर गया ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि वाहन संख्या यूके 02 टी ए 0891 का चालक दिनेश सिंह कोरंगा पुत्र बलवंत सिंह शामा से अपने घर की तरफ जा रहे था जिनका वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया । घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना कपकोट और फायर स्टेशन कपकोट की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुची वहां चालक की खोजबीन की गई रात में अंधेरा होने के कारण व अत्यधिक वर्षा होने के कारण वाहन चालक का कोई पता नहीं चल सका।
संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ चालक की खोजबीन की गई तो लगभग चार सौ मीटर नीचे खाई में उक्त चालक घायल अवस्था से मिला जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम द्वारा घायल चालक को खाई से निकाल कर सी0एच0सी0 कपकोट लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने चालक दिनेश सिंह को मृत घोषित किया गया घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।