उत्तर प्रदेश

CTR-@_ सामने आया बाघ, श्रमिक कर रहे थे कार्य,मची चीख-पुकार, हुई दर्दनाक मौत ।।

रामनगर -:कॉर्बेट नेशनल पार्क ढिकाला जोन के धनगढ़ी गेट पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान बाघ के हमले में एक श्रमिक की मौत हो गई दोपहर करीब 3:00 बजे हुई इस घटना से वहां सड़क निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों में हड़कंप मच गया जब तक श्रमिक कुछ समझते तब तक बाघ एक श्रमिक को खीच कर जंगल में ले गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग ने श्रमिक की ढूंढ खोज प्रारंभ की तो कुछ दूर पर जंगल में श्रमिक का शव पड़ा मिला श्रमिक की पहचान खलील के रूप में हुई जो ठेकेदार के अंडर में काम करता था। घटना की सूचना वन विभाग ने पुलिस को दी मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भिजवा दिया है ।
उपनिदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व नीरज शर्मा ने बताया कि घटना धनगढी गेट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर को हुई जहां पर श्रमिक सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे कि अचानक एक बाघ ने श्रमिक पर हमला बोल दिया और कार्य कर रहे श्रमिक खलील को घसीट कर वह जंगल ले गया इस बीच मची अफरा-तफरी के बाद श्रमिकों ने घटना की सूचना सीटीआर प्रबंधन को दी जहां बाद में ढूंढ खोज कर उसके शव को बरामद किया गया मृतक श्रमिक का नाम खलील (40 वर्ष) बताया जा रहा है जो मानपुर,ठाकुरदारा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था उन्होंने बताया कि वन नियमावली के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि कार्रवाई होने के बाद प्रदान की जाएगी। जिम कार्बेट नेशनल पार्क रामनगर न्यूज़

Ad
To Top