उत्तराखण्ड

क्राइम न्यूज़ (लालकुआं)-@_संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत,बंद कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस ने खुलवाया दरवाजा।।

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में किराए में रहने वाले 70 वर्षीय पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां झील से हो रही है परेशानी. ग्रामीणों ने DM से लगाई गुहार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां वार्ड नंबर 2 गांधीनगर में निवास करने वाले गंगा सिंह जीना को अपने किराएदार के मकान से दुर्गंध आने का पता चला तो उन्होंने सभासद धन सिंह बिष्ट के माध्यम से मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी ने जैसे ही उक्त किराएदार का कमरा खुलवाया तो कमरे में नग्न अवस्था में किराएदार का शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि 70 वर्षीय मृतक पूर्व सैनिक गंगा सिंह चुफाल खुरियाखत्ता नंबर 12 बिंदुखत्ता का स्थाई निवासी है, 70 वर्षीय पूर्व सैनिक गंगा सिंह चुफाल लालकुआं में अकेले किराए में रहते थे जबकि परिवार के लोग बिन्दुखत्ता घर में रहते थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है ।

Ad
To Top