हल्द्वानी। यहां कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लोमहर्षक कांड में है अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या कर दी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र की बेलपडाव चौकी अंतर्गत पोलगड़ में स्थित डकसैंड रिसोर्ट में किचन कुक का कार्य करने वाले गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र दिनेश चंद्र त्रिपाठी उम्र 54 वर्ष की देर सांय किसी ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी के लिए रिसाॅर्ट के मैनेजर मोहन मसीह सहित सभी कर्मचारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।
इस दौरान सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, चैकी इंचार्ज बिष्ट सहित आदि मौजूद थे। वही मृतक के भाई हेम चन्द्र त्रिपाठी का आरोप है कि रिसाॅर्ट स्वामी ने मैनेजर मोहन मसीह से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस विभाग से उचित कार्रवाई की मांग की है