धर्मशाला वनडे मैच रद्द
धर्मशाला
मौसम के बदले मिजाज के बाद आज धर्मशाला में होने वाला पहला वनडे बिना एक गेंद फेंके ही खत्म हो गया जिससे दर्शकों को मायूस होकर पवेलियन छोड़ना पड़ा अब बीसीसीआई दर्शकों को टिकटों का पूरा पैसा वापस करेगी।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाला पहला वनडे मैच बारिश के कारण धुल गया । बारिश ने अपना रंग इस कदर दिखाया कि मैच में टॉस भी नहीं हो पाया और एक भी गेंद फेंके बिना ही इसे रद्द कर दिया गया। बारिश रुक-रुक कर हो रही थी और इस कारण मैदान गीला होने कारण अंत में इसे रद्द करने का ही फैसला लिया गया। मौसम विभाग ने पहले ही इस मैच के दिन बारिश की संभावना जताई थी।