उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)नदी के टापू में फसी गाय.दो दिन चला रेस्क्यू.आज सकुशल निकाली गई।।

Uttrakhand City news.com यमुना नदी के बीच टापू पर फंसे गोवंश को पुलिस, फायर व SDRF की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

(उत्तरकाशी)

उत्तरकाशी: बड़कोट, बगासु क्षेत्र में यमुना नदी के बीच एक टापू पर फंसे गोवंश को पुलिस, फायर व SDRF की टीम ने सफलतापूर्वक बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  अभी-अभी(उत्तराखंड)वैगन आर गहरी खाई में गिरी,एक ही परिवार के पांच लोग घायल, पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।।

कल दोपहर में इस घटना की सूचना मिलने पर फायर व SDRF की टीम ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरु किया। यमुना नदी की तेज धाराओं के बीच फंसी गाय को बाहर निकालने की कोशिश की गई, परन्तु नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण कल गाय को रेस्क्यू करने में सफलता नहीं मिल पाई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड की हसीन वादियों में बॉलीवुड, बनेगी यहां मूवी ।।

रविवार को, पुलिस, फायर व SDRF की टीम ने पुनः रेस्क्यू कार्य किया। कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद, यमुना की तेज धाराओं के बीच फंसे गोवंश को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Ad
To Top