उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट-: मौसम विभाग ने जारी किया 6 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान,भारी बरसात के साथ बिजली गिरने की संभावना ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार 4 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा तेज बौछार होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया है मौसम विभाग ने 5 सितंबर का जारी मौसम

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)डीएम का जनता दरबार. चेहरे पर खुशियां लेकर लौटे फरियादी ।।

पूर्वानुमान के साथ कहा है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तेज बौछार होने की संभावना है वहीं 6 सितंबर को क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि 4 और 6 सितंबर को कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि तथा संवेदनशील इलाकों में कई कई हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना है। उन्होंने लोगों से गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहने तथा गर्जन के दौरान जानवरों को बाहर ना बांधने की बात कही है मौसम विभाग ने कहा है कि छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोग अधिक सतर्कता बरतें ।

Ad Ad
To Top