उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट-: बरसात और हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड प्रारंभ,इन 4 जनपदों में है बारिश और हिमपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया मौसम बुलेटिन ।।

देहरादून-: मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है मौसम विभाग ने एक बार फिर शाम को मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 6 और 7 नवंबर को 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बरसात और बर्फबारी की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 6 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ तथा देहरादून जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा बर्फबारी होने की संभावना है साथ ही राज्य से जनपद में मौसम शुष्क रहेगा मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग तथा

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-: उत्तराखंड (बड़ी उपलब्धि) वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता. भारत में प्रथम बार क्लोन गिर नस्ल गाय की बछड़ी कोई पैदा. विदेशों में है बड़ी डिमांड ।।

पिथौरागढ़ जनपद के 3500 मीटर इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी हो सकती है मौसम विभाग ने 7 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताते हुए जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बरसात और बर्फबारी हो सकती है मौसम विभाग ने 10 नवंबर तक सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है।
उधर रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्र में मौसम ने करवट बदली जिसके चलते बदरीनाथधाम ,हेमकुंड साहिब ,फूलों की घाटी, रुद्रप्रयाग समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जिसके चलते पहाड़ों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को आई है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 48 घंटे पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top