देहरादून -:उत्तराखंड मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट की चेतावनी देते हुए टिहरी.पौड़ी. देहरादून. नैनीताल. उधमसिंह नगर .बागेश्वर. पिथौरागढ़. तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार से अधिक तेज बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इसके अलावा शेष जनपद में हल्की वर्षा होने की संभावना है रात्रि 9:00 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12:00 तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान लोगों को सतर्कता बरतने की भी बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने 8:30 बजे तक ऋषिकेश और नीलकंठ में26.5 नरेंद्र नगर में 24.5 कोटद्वार में 23 मसूरी में 20 यम्केश्वर में 19 तथा जौलजीबी में 17 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की है ।।




